मोहीउद्दीन नगर प्रखंड से माकपा पार्टी के तरफ आज महंगाई , बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के खिलाफ , सभी भूमिहीनों को जमीन दो, किसानों का कर्ज माफ करो , देश की सार्वजनिक संपत्ति बेचना बंद करों , लोकतंत्र एवं संविधान की कमजोर करने के खिलाफ माकपा द्वारा भारत बचाओ महारैली 22 सितंबर 2022 को पटना के गांधी मैदान में होने जा रहा है । इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पटना जाने के लिए आज माकपा ब्रांच की ओर से कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया गया । अध्यक्षता कॉम0 इंद्रजीत ठाकुर ने किया । माकपा बिहार राज्य कमिटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील ने संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है । गरीब गुराबा बेहाल है अदानी अंबानी मालामाल हो रहे है । देश को बचाने के लिए मोदी को हटाना होगा । उन्होंने पटना चलने का आह्वाहन करते हुए कहा की 22 सितंबर को पटना चलें एवं आगामी 17 अक्टूबर को किसान मजदूर संघर्ष रैली डाक बंगला मदुदाबाद में आयोजित होगी ।जिसे अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अशोक धावले संबोधित करेगें ।उसमे बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए अपील किया । बैठक को लोकल कमिटी के सचिव रामबाबू पासवान , शत्रुधान पासवान।, ममता देवी ने भी संबोधित किया । बैठक में चंद्रदीप पासवान , बाबूलाल पासवान , शिवनाथ शाह, पांचू साह , बिरल पासवान , सोने लाल पासवान , राम इकबाल ठाकुर , गेना लाल राय , सौरभ रंजन सहित बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक शामिल हुए ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
