समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीननगर प्रखंड किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि संबंधित समन्वयक एवं कृषि सलाहकार किसान मित्र के साथ किसान से जुड़ी हुई समस्याओं एवं अन्य मुख्य कार्यो पर अहम बैठक के साथ, आज की अध्यक्षता बीईओ कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जहां पर किसानों को डीजल अनुदान का लंबित शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु, एवं किसान सलाहकार एवं किसान कॉर्डिनेटर को किसानों को ई केवाईसी कराने हेतु भी निर्देश दिया गया है, ताकी समय से पहले छुटे हुए किसान अपना अपना केईवाईसी एंव भौतिक सत्यापन कराया जा सके अथवा आने वाले समय में उन्हें किसान को दी जाने वाली अनुदान की राशि मिल सके । अन्यथा ईकेवाईसी ना होने पर किसानों को रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है , रवि फसलों के बुवाई हेतु फसलों का लक्ष के बारे में भी निर्देश दिया गया। किसानों की उत्तम व्यवस्था के साथ एवं आने वाले समय में किसानों को सहुलीत के लिए अपने गाँव में ही उर्वरक दुकान खोलने हेतु देसी ट्रेनिंग का आयोजन आत्मा के द्वारा समस्तीपुर में किया जाएगा जिसके उपरांत सरकार उसे उर्वरक खाद बेचने की लाइसेंसअनुमति प्रमाण पत्र दी जाएगी जिसे वह अपने पंचायत से लेकर अपने गांव तक उर्वरक एवं किट नाशक की भी दुकान खोल सके, मौके पर उपस्थित धनंजय सिंह एटीएम, सुधीर कुमार, कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, साथ में किसान सलाहकार : निशांत कुमार ,मुकेश कुमार ,भोला कुमार ,संजीव कुमार एवं प्रखंड के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे ।
