मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के मदूदाबाद पंचायत के, मदूदाबाद निवासी सुबोध राय के 12 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार राय की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर क्षेत्र के नामी गामी डॉक्टर विनय कारक के नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही कहें या कर्मचारीयों की उडंता, किसी न किसी की लापरवाहीयों से आज नन्हा सा बालक 12 वर्षिय उत्कर्ष कुमार राय को मौत हो गई, जिस कारण पिता सुबोध कुमार राय ने डॉक्टर विनय कारक एवं पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए प्रशासन एवं उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हुए सही जांच और दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, प्रशासन घटनास्थल पर आते ही डॉक्टर विनय कारक एवं उनके सहयोगी डॉक्टर एवं कर्मचारी भी मौके से फरार हो गए, प्रशासन पटना पुलिस इसकी जांच करते हुए अविलंब गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।