एएलटीएफ टीम राहत हुसैन खान के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम पतसिया बांध पर स्थित तीन घरों में छापेमारी की गई। इस क्रम में 14 लीटर देशी शराब के साथ आरोपी नंदू पासवान, भुवनेश्वर पासवान व मदन पासवान को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धारा के मुताबिक आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।