मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी महान शिक्षाविद् , साहित्यकार आदरणीय श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह जी के निधन से शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति हुई है । उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना के लिए आये हुऐ शिक्षिक, नेता एंव वरिष्ठ गण्यमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया ,प्रकृति उनके परिजनों को दुख सहने की ताकत प्रदान करें । तत्समप्रधान साहित्यिक भाषा में घंटों तक व्याख्यान देना उनके ही वश की बात थी। नवोदित मंच-संचालकों के लिए वे आदर्श हुआ करते थे। सौम्य और मधुर व्यवहार से किसी का भी मन मोह लेते थे।