मोहीउद्दीन नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में बुधवार को विधापति नगर, मोहीउद्दीन नगर, व मोहनपुर प्रखंड से चयनित 44 एनआरएसटी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया । इस चार दिवसीय होने वाली गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण का आज आखिरी दिन बीईओ मधुकर प्र० सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक सुबोध राम एवं प्रधानाध्यापक नंदनी संजीत ठाकुर इसका समापन किया। प्रथम सत्र में प्रशिक्षक सुधीर कुमार पांडे एवं धिरज कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं का बारी-बारी से निबंधन किया एवं उन सबों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित किया।
