समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के दुबहा पंचायत के अदलपुर गांव में शुक्रवार को एक मजदूर का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया, मृतक की पहचान सीताराम पंडित के पुत्र बिरजू पंडित /40 बर्ष के रूप में की गई है, परिजनों ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी शहर में 31 अगस्त को निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य कर रहा था, असुंतलन होने से अचानक ऊंची बिल्डिंग से गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया, आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के वास्ते ले जाया गया परंतु हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, पोस्ट हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शुक्रवार को मृतक का शव हरियाणा के रेवाड़ी सिटी से एंबुलेंस के जरिए अपने गांव लाया गया, बताया जाता है कि वह एक दशक पूर्व से उसी स्थान पर रहकर राजमिस्त्री का काम करता था युवक के असामयिक मौत से पत्नी रीता देवी,अंजली , दीपांजलि , अंकित कुमार का रो रो कर बुरा हाल , इधर पंचायत समिति सदस्य कुमारी ललिता सिंह के प्रतिनिधि व समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दि, और आर्थिक सहायता भी प्रदान की ।