मंगलवार को शुरू होने वाली तीज व्रत को लेकर मोहिउद्दीन नगर के पश्चिम बाजार में खरीदारी करती हुई आम जनता ओं की अपार भीड़ होने से यातायात में काफी बाधित देखी गई, अपार भीड़ के साथ साथ खासकर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन नदारत रही, जबकी अच्छी खासी भीड़ को लेकर अगर कोई भूल हो गई तो उसे संभालने के लिए न हीं महिलाएं पुलिस और न हीं पुलिस प्रशासन थी मौजुद, आज गहमा गहमी के साथ खरीदारी करते हुए आम जनता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को होने वाली पर्व एवं पूजा को लेकर आज खरीदारी करना पड़ रहा है क्युकी कल सुबह से ही हर महिलाएं अपने अपने पूजा में व्यस्तता को लेकर खरीदारी करने के लिए मजबूर है, और देर शाम तक खरीदारी चलती रहेगी ।