हरितालिका तीज व्रत को लेकर मोहिउद्दीन नगर बाजार में आज दिनभर जाम की स्थिति बनी रही खरीदारी को लेकर महिलाओं के भीड़ देखा गया, जहां पर श्रृंगार की दुकान फल की दुकान कपड़े की दुकान सोने चांदी जेवर की दुकान सहित फल इत्यादिओ की दुकानों पर महिलाओं की लंबी भीड़ देखने को , आर्थिक मंदी से गुजर रहे दुकानदारों को रविवार के दिन खरीदारी के लिए भीड़ को लेकर दुकानदारों ने बताया ग्राहकों की खरीदारी जो होना चाहिए वह इस बार नहीं हो , यहां तक कि मोहीउद्दीन नगर के पश्चिम बाजार के मुख्य चौक पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से महिलाएं खरीदारी के लिए पहुंचती रहती हैं, उन्होंने कहा की तीज व्रत महिलाओं का प्रमुख पर्व माना गया है जैसा कि यह पर्व पति की लंबी उम्र की कामना के लिए की जाती है साथ-साथ महंगाई पर भी उन्होंने कहा की महंगाई अपने चरम सीमा पर है, इसलिए यह व्रत सीमित खर्च के अनुसार की जा रही है ।
