बिहार राज्य किसान सभा का सिंधिया बुर्जुग उत्तर पंचायत का सम्मेलन झंडोतोलन के साथ प्रारंभ हुआ। शिवशंकर राय की अध्यक्षता में सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिला किसान कोसिल के जिला सचिव कॉ० उपेन्द्र राय ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। समापन जिला किसान कौसिल के जिला उपाध्यक्ष कॉ० सिया प्रसाद यादव ने किया। इस सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में अंचल मंत्री श्याम किशोर कमल, दिलीप पंजियार, अजय कुमार, रामज्ञान महतो उपस्थित थे। अंत में सात सदस्ययी कमिटि का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष शिव शंकर राय, सचिव मो करीम, कोषाध्यक्ष- गंगा महतो, उपाध्यक्ष-राम ज्ञान महतो, संयुक्त मंत्री - रामनंदन सिंह, राजेन्द्र राय, निर्वाचित हुए।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।