बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय कुमार बब्लू जानकारी दे रहे हैं की जिले के समस्तीपुर प्रखंड के शंभूपट्टी पंचायत के वार्ड सं.9 में मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत नल का जल योजना के क्रियान्वयन में धांधली , लूट - खसोट के कारण गत दिनों से नल का जल पूरी तरह से गंदा आ रही है। जिसमें शुद्ध पेयजल मिलने की आश्वासन दिया गया था। तो वहीं पानी में शांप का पूआ आ रही है। जिसमें प्रथम बार वार्ड नंबर भोला साह के घर के नल से शांप का पूआ निकला तो वहीं कुछ देर के बाद अन्य लोगों के नल से गंदा पानी के साथ चिड़िया का पंख दिखाई दिया है। साथ ही कई दिनों से अन्य चिजे भी छोटे- छोटे टुकड़ों में आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना को लगाया गया है। लेकिन पानी का टंकी को ढका नहीं गया। जिससे हमारे घरों में गंदा पेयजल देखने को मिलता है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैली हुई है। जिससे अधूरे कार्य को पूरा करने हेतू पूर्व के कार्यान्वयन एजेंसी से शेष राशि वापस लेकर वर्तमान कार्यान्वयन समिति कार्य को ' पूरा कर सके, तकनीकी टीम का गठन कर इस योजना की गहन जांच कर दोषियों पर उचित कारवाई करने की की मांग समाजसेवी चन्द्र भूषण कुमार एवं स्थानीय लोगों ने भी किया है। स्थानीय लोगों का कहना कि अगर जांच कर दोषी लोगों पर करवाई की जाय। सह पेयजल योजना में सुधार किया जाय। नहीं तो ग्रामीण लोग NH 28 सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे। मौके पर बंशी साह, मोनू कुमार, सरीता देवी, माया कुमारी, भोला साह, अमरेश कुमार, नूतन देवी, प्रमोद साह, शत्रुध्न साह राजेंद्र साह, छठिया देवी, हीरा साह अन्य लोग मौजूद रहे।