समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। उक्त मरीज हसनपुर प्रखंड के एक गांव का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर गांव में लगभग 50 वर्षीय पुरुष कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया। जिसके कारण उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर दो हो गई है। बता दें कि तीन दिन पूर्व उजियारपुर प्रखंड के एक गांव में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल जिले में प्रतिदिन लगभग 4000 लोगों का कोरोना जांच कराया जाता है।