विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत बी आर ए एन एस कॉलेज कल्याणपुर का पर स्वीकृत विस्तार के लिए 25 बिंदुओं का जांच कर भौतिक सत्यापन किया गया या जांच डीपीओ नरेंद्र कुमार और स्थापना लेखा एवं योजना के नेतृत्व में किया गया जहां से दल के द्वारा कॉलेज के आधारभूत संरचना हो जाए जैसे वर्ग कक्षा प्रयोगशाला पुस्तकालय प्रधान कक्ष शिक्षक कक्ष शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा इसकी नापी लिखी गई कॉलेज के सभी उपकर एवं अन्य वस्तुओं की जांच की गई मौके पर महाविद्यालय के प्रचार छोड़ दे प्रसाद सिंह एवं कॉलेज के सभी कर्मी मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।