समस्तीपुर शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान में सेल्को इंडिया के कार्यालय में अक्षय ऊर्जा का प्रचार -प्रसार ,सोलर विकास , सोलर से लोगों को रोजगार से जोड़ना , इत्यादि के ऊपर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत सेल्को के राज्य प्रभारी भोलानाथ प्रसाद जिला प्रभारी यशवंत कुमार के द्वारा किया गया| जिसमें सेल्को के बारे में , सौर ऊर्जा के द्वारा स्वास्थ्य , कृषि ,शिक्षा , एवं रोजगार के ऊपर चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि जिला एनजीओ संघ संघ के अध्यक्ष राजीव गौतम जी कार्यक्रम का उद्घाटन किए। बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार ,आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित वर्मा संजना संकल्प फाउंडेशन की संजू शर्मा, चेतना सामाजिक संस्थान के डॉ मिथिलेश कुमार युवा सौर्य दीपक कुमार,आस वेलफेयर सोसाइटी से मनीष कुमार युवा निर्माण से पप्पू कुमार प्रियांशी सेवा संस्थान से डॉक्टर अमृता कुमारी दिलीप कुमार सपना सुमन आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया | समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा मुख्य रूप से सोलर सिस्टम से लोगो समाज को किस तरह से जोड़ा जाय, कैसे लोगो तक पहुँचने का प्रयाश किया जाये , समाज सेवी संस्थाओं के सोलर की ट्रेनिंग दिया जाए , अधिक से अधिक संस्थाओ के माध्यम से लोगो तक कैसे पहुँच पाएंगे। सोलर से कैसे रोजगार मिल पायेगा । इसकी एक रूप रेखा तैयार कर के सेल्को ओर समाज सेवी संस्था मिलकर सोलर के क्षेत्र मे बहुत ही अच्छे तरीके से काम कर सकती है। इस कार्यक्रम मे सेल्को से अखिलेश , कोमल , माला ,आलोक ,चंदन उपस्थित थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।