अख्तियारपुर गाँव के मैगरपर टोला में वंचित बच्चों के लिए संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों के बीच CRY, Kolkata के सहयोग से संस्था के अध्यक्ष श्री गौरी शंकर चौरसिया जी की अध्यक्षता मे शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह के अवसर पर क्राई, कोलकाता के वैक्सीन मित्र काजल राज नें कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अधिकांश बच्चों की नियमित रूप से स्कूली शिक्षा प्रभावित हो जाने से इस केन्द्र के माध्यम से शैक्षणिक माहौल कायम रख पानें तथा बच्चों की मनोसामाजिक सलामती बनाये रखने में सहायता मिलेगी। पठन-पाठन सामग्री विवरण कार्यक्रम का संचालन किरण कुमारी नें किया। इस अवसर पर रामप्रित चौरसिया, वीणा कुमारी, वार्ड सदस्य सीमा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार महतो, विजय कुमार, अमलेश पासवान, रविन्द्र पासवान, ललिता कुमारी, बलराम चौरसिया, अर्चना कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, शीतल कुमारी, राजकुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे। क्राई के सहयोग से इस ब्रीज कोर्स सेंटर में कक्षा 6 ठी से 8 वीं तक के बच्चों को उनका पाठ्यक्रम पूरा करने तथा आगे की कक्षा में जाने के लिए तैयार कराया जाता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।