मोरवा।चकपहाड़ पंचायत के कमतौल में आज से शुरू हुए एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी रौशन यादव ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के पूर्व आयोजक विक्की यादव व प्रायोजक राजेश कुमार बमबम यादव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।इस नाकआउट टुर्नामेंट में सोलह टीमों के बीच आठ मुकाबले के उपरांत सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाना है।आज के उद्घाटन मैच तीसवारा तथा नीरपुर के बीच खेला गया। समाचार प्रेषण के समय टास जीतकर नीरपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाई।जवाब में तिसवारा की टीम 140रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट के पहले मैच में नीरपुर विजयी ।मौके पर व्यवस्थापक अरुण कुमार,धीरज,दीपक,आदित्य,प्रकाश आदि मौजूद रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।