समस्तीपुर नववर्ष का प्रथम दिन प्रवासी मजदूरों के नाम।एमआरसी समस्तीपुर एवं आशा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर प्रखंड के धुरलख गांव में प्रवासी मजदूरों को प्रस्थान पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समग्र रूप से कुल 106 प्रवासी मजदूर परिवारों ने भाग लिया। एम आर सी समस्तीपुर के कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार वर्मा ने एमआरसी के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही मजदूरों को बंधुआ मजदूरी के बारे में समझाया की किस तरह से बिचौलियों और मालिक ठेकेदारों से हमारे लिए अपनी सुरक्षा करना है और हमें अपने अधिकारों के बारे में जाना पड़ेगा जिससे हम अपना अधिकार ले सकें। इसके बाद मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में विस्तार से बताया और कहा की संबंधित मुद्दों की समस्या होने पट इस नंबर का प्रयोग करें । कार्य स्थल पर आपके साथ किसी प्रकार का शोषण होता है तो आप हमारी संस्था और कानून की मदद ले सकते हैं। जनसाथी फैसिलिटेटर कृष्ण मोहन पाठक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी सुविधा के जैसे राशन कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन बीओसीडब्ल्यू कार्ड की योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। किस योजना के साथ क्या क्या दस्तावेज लगते हैं विस्तार से समझाया साथ ही ईश्रम कार्ड ,आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में समझाया।प्रशिक्षण के दौरान मजदूरों ने प्रवास करने के पहले समस्त जानकारी मुखिया के यहां एवं श्रम विभाग में दर्ज कराने का शपथ लिया ताकि उनके आश्रितों को परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं।एफओ विजय कुमार राम प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया।मौके पर सभी को आईईसी मैटेरियल भी दी गई।धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा ने किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।