जी. एम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान एन. एस. एस. के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव के अध्यक्षता‌, विशिष्ट अतिथि ओ. पी. प्रभारी पवन कुमार एवम् एन. वाई. के. मोहनपुर (समस्तीपुर) के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री विक्रम कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर एवं ओ.पी. मोहनपुर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया | वॉलंटियर्स ने उक्त परिसर में साफ-सफाई कर पॉलीथिन, प्लास्टिक, कचरे इत्यादि का संग्रह कर एकत्रित किया और आम जनमानस के बीच जन जागरूकता फैलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूकता फैलाने का का काम किया साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. यादव ने अपने छात्रों को स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलाया| इस कार्यक्रम में कमलेश राय प्रभाकर, मुन्नू राय, चंद्रभूषण कुमार, कुमारी अनामिका पंडित, सुजाता कुमारी, नेहा कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।