मोबाइल वाणी क माध्यम से सौरव जी से साक्षात्कार लिया गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनको लक्षण दिखाई दिया की उनके पैरों में दर्द हो रहा था और चेक कराने पर उनका कोरोना पॉजिटिव निकला तब उन्हों ने घरेलु उपचार भी किया गार्गल करना भांप लेना काढ़ा पीना आदि घरेलु उपचार किया ।उन्होंने बतया की दवा खाने के बाद भी उनको बुखार आ रहा था तब उनको घबराहट हुई और जब एंटीजॉन जाँच कराया तो पता चला की उनको और साथ में रहने के कारण उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गयी। एंटीजॉन जाँच पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर भी पॉजिटिव आटा है