मोरवा प्रखंड के किसानों में छाई है मायूसी कारण जंगली जानवर नीलगाय जिसे मिल बकरी भी कहते हैं। फसलों को नुकसान कर रही है। जिससे किसान मायूस है बताते चलें कि मोरवा प्रखंड के कुल 18 पंचायतों में सहारनपुर पूर्वी और पश्चिमी पंचायत को ही इनपुट सब्सिडी से वंचित रखा गया कारण पदाधिकारियों की मनमानी इसकी शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक ना तो सब्सिडी के ऊपर कोई कार्यवाही हो पाई है ना ही नील बकरी के लिए कोई व्यवस्था होती दिख रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक को भी इसके सूचना दी गई शिकायत की गई। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया नहीं होती दिख रही है। जिससे कार्य किसानों में काफी मायूसी छाई है।