नरहन में अब लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगा लोगों का इलाज मेडीसाला दवा एवं अन्य सुविधाओं के साथ स्थित दुकान को विभूतिपुर विधायक अजय कुमार के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया | मौके पर संचालक के पिता संजय पूर्वे , भाजपा नेता गुंजन मिश्रा , घनश्याम राय , राजद नेता राजकुमार पूर्वे , डॉक्टर राजवर्धन राय , विभूतिपुर के सभी प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकार गण एवं मेडीसाला के सभी टीम वर्कर मौजूद थे..