जिले के विभूतिपुर पुलिस ने राधे राय जो कांड संख्या 189/10 के नामजद अभियुक्त को कल्याणपुर चौर से गिरफ्तार किया है। वहीं थानाध्यक्ष के सी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के लिए टीम में मेरे साथ प्रशिक्षु दारोगा फैजल अंसारी, ब्रजेश कुमार सहित कई शामिल था।वहीं जब गिरफ्तारी के लिए टीम कल्याणपुर राधे राय के घर पर पहुंची तो अभियुक्त घर से भाग गया था जिसको खदेड़ कर कल्याणपुर चौर से गिरफ्तार कर लिया।