आशा बहाली में मुखिया पर लगा मनमानी का आरोप समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के चकहबीव पंचायत के जंताओं ने उक्त पंचायत के मुखिया हमीद मियां पर आशा बहू की बहाली में मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विभूतिपुर और बिहार विधानसभा सदस्य विभूतिपुर कॉ०अजय कुमार को एक आवेदन देते हुए चयन प्रक्रिया भंग करने की मांग किया है. दिए गए आवेदन में बताया गया है कि प्रखंड के ग्राम पंचायत राज चकहवीब के वार्ड 7 में 12 वार्ड की महिला को आशा बहू में बहाली मुखिया हमीद मियां के द्वारा कर दी गई है जो नियम के विरुद्ध है। इस बहाली में ना कोई आमसभा हुई और ना किसी भवन पर विज्ञापन चिपकाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया जब आशा बहू जनगणना के लिए क्षेत्र में घूमे तो यह चर्चा का विषय गांव में बन गया कि आखिर इस की बहाली कब हुई ।