विभूतिपुर : प्रखंड शाहपुर वार्ड 11 में बुधवार की रात्रि को हाई वोल्टेज आने से दर्जनों घरों के अंदर बिजली उपकरण जल गए हैं, हाई वोल्टेज बिजली आने से घरों के अंदर टीवी, एलईडी टीवी, फ्रीज,मोटर व एलईडी बल्ब जल गए हैं,जिससे लोगों को हजारों का नुकसान झेलना पड़ रहा है, बिजली विभाग की लापरवाही से जले बिजली उपकरणों को लेकर लोगों में भी भारी रोष बना हुआ है।वही बिजली आपूर्ति भी रातभर से गुल हैं।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज से शाहपुर वार्ड 11 के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों समस्या से गुजर रहे हैं।यह स्थिति तब और भी विकट हो जाती है जब लो वोल्टेज के तुरंत बाद हाई वोल्टेज आता है। ऐसे में घर के विद्युत उपकरण जल रहे हैं।लो वोल्टेज के कारण अचानक ही हाई वोल्टेज आने के कारण कई घरों के सीएफएल बल्व, ट्यूबलाइट, इनवर्टर एवं बैटरी,टीवी,मोटर जल गए।वही वार्ड 11 स्थित ट्रांसफार्मर के चारों ओर घने जंगल छाए हुए है जिसके कारण हमेशा शार्ट लगती रहती है,उपभोक्ताओं को उचित बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भरा हुआ हैं।ग्रामीण रामाश्रय झा, मदन झा, परमानंद, संजय झा, पंकज झा, गौरी झा,केशव झा, नरेश झा आदि ने नाराजगी जताते हुए बताया है कि आवश्यकता से अधिक वोल्टेज आने के कारण कई उपकरण जल गए हैं ,अगर विभाग इस पर ध्यान नहीं देती है तो वे लोग सड़क पर उतरेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी को कई बार फोन किया गया है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं ,जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश भरी हुई है। इधर कनीय अभियंता से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आया।