शनिवार की करीब 8 बजे रात्री दलसिंहसराय के नवादा में जनसंहार करने की नियत से अपराधियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में स्थानीय ताजपुर के मोतीपुर- चकहैदर सीमा, वार्ड-11 निवासी मजदूर सोहिनदर राय का परिवार उजड़ गया | 11 वर्षीय उनके पुत्र स्मित कुमार मौके पर ही दम तोड़ दिया |विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।