विभूतिपुर में 500 पेटी शराब व 9 गोली के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार समस्तीपुर से अशोक कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात विभूतिपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भूतेश्वर चौक के पास से शराब से भरी एक ट्रक, एक बोलेरो, 4 मोबाइल व 9 गोली के साथ 3 कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।500 पेटी शराब में 1680 बोतल कुल मात्रा 4410 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार कारोबारी में कोदरिया निवासी संजय कुमार उर्फ भारती व चोचाही भरपुरा निवासी दीपक कुमार व दिनेश कुमार बताया गया है। डीएसपी सहरियार अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया की शराब कारोबारी संजय कुमार उर्फ भारती कई शराब कांड में संलिप्त थे जो फरारी चल रहे थे जिसे गिरफ्तार किया गया है वहीं एक कारोबारी भागने में सफल रहे हैं।