घर उजाड़े जाने को लेकर किया जाँच विभूतिपुर(समस्तीपुर)।प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य के सयुक्त मंत्री कॉ रामाश्रय महतो,जिला के सयुक्त मंत्री दिनेश पासवान,विभूतिपुर के अंचल मंत्री कॉ क्रांति कुमार, एवं दलित शोषण मुक्ति मंच डीएसएमएम जिला के संयोजक कॉमरेड राम सागर पासवान ने विभूतिपुर प्रखंड के मंदा गांव का दौरा कर मंदा के स्थानीय निवासी मनोज पासवान का घर जो 50 वर्षों से बसा हुआ है उसका घर स्थानीय सामंती के द्वारा उजारे जाने का जाँच किया। घर पर जाने के बाद पता चला कि 50 वर्ष पूर्व से मनोज पासवान के परिवार बसा हुआ है सामंती के द्वारा वह जमीन बेचने की साजिश कर रही है उसका उपरोक्त नेतागण कड़ी शब्दों में भर्त्सना करती है और स्थानीय प्रशासन से मांग करती है कि प्रशासन इसको रोके अगर गरीब बेदखल हुआ तो हम बड़ी लड़ाई लड़ने को विवश होंगे जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन पर होगी।