थाना के ड्राइवर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मची हड़कंप विभूतिपुर थाना में कार्यरत ड्राइवर की करोना जैसे बीमारी के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जहां आज कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गए।थाना परिसर को सफाई की जा रही है। साथ ही सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जा रहा है। बता दें कि करोना जैसे वैश्विक महामारी तेजी से फैलता जा रहा है। वही लोग बेफिक्र होकर घूमते नजर आ रहे हैं। सरकार भी तरह तरह के प्रयास के बावजूद भी बीमारी पर काबू पाने मे सफल साबित हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पुन: लॉक डाउन की घोषणा करनी चाहिए। ताकि बीमारी पर अंकुश लग सके। साथ ही टीम बनाकर प्रत्येक व्यक्ति को करो ना जांच करवानी चाहिए।