प्रखण्ड एवं पंचायत कर्मियों के नकारात्मक रवैये के कारण वृद्धजनों, विकलांगों तथा विधवाओं को वर्षों से नही मिल रहा है पेंशन खानपुर, बाबू हमरा कोई न हओ, पहिले सरकार से हतौथि पेंशनों मिले छलौ ,आब त चाइर वरस से उहो न मिलै छओ।दवाइयो पर आफत परल छओ। उक्त वाक्या है खानपुर प्रखण्डक्षेत्र के वैसे लाचार,वेवस वृद्धजनों, विकलांगों एवं विधवाओं का है,जिन्हें पिछले चार वर्षों से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।वे दर दर भटक रहे हैं ।इनमे से तो कई स्वर्ग सिधार चुके हैं। इस बाबत स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने दर्द भरी और खेद प्रकट करते हुए एक पत्र निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,उप विकास आयुक्त एवं जिलाधिकारी समस्तीपुर को लिखकर उक्त समस्या से अवगत कराया है।उन्होंने कहा है कि विकास मित्र,पंचायत सेवक एवं प्रखण्ड के कर्मियों के नकारात्मक एवं उदासीन रवैया अपनाने के कारण प्रखण्डक्षेत्र के वृद्धजनों, विकलांगों एवं विधवाओं को पिछले चार वर्षों से पेंशन नहीं मिल पा रही है।उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अवरुद्ध करने वाले दोषी कर्मियों को चिन्हित कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही कहा है कि जल्द से जल्द पेंशन पोर्टल पर वंचित लाभार्थियों का डाटा उपलोड कर उन्हें पेंशन का लाभ दें। जिलापार्षद ने कहा कि सरकार लॉक डाउन में सभी लाभार्थियों को तीन महीने का पेंशन अग्रिम दिया है, परंतु ऐसे लोगों को उक्त लाभ भी नहीं मिल पाया है।अतः कोविड 19 के इस महामारी के दौर में लाचार,विमार, वृद्ध ,विकलांग व विधवा के प्रति संवेदनशील होकर उनका कार्य कर दें।