लसकारा कोरेटाइन से दर्जनों प्रवासी की मिली छुट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित मोरवा उत्तरी पंचायत अंतर्गत लसकारा कोरेंटाइन सेंटर से 45 प्रवासी को जांच कर छुट्टी दे दिया।वे सभी प्रवासी ग्रीन जोन से आये हुए थे।उन लोगो को चिकित्सक ने जांच का प्रमाण पत्र देकर छुट्टी दे दिया।मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदर्श कुमार,बीडीओ शिव शंकर राय,डॉ प्रवीण कुमार,प्रधानाध्यापक महेंद्र राम,मुखिया मधु देवी,संजय कुमार सदा आदि लोगो ने सभी कोरेंटाइन से मुक्त प्रवासी को 14 दिनों तक होम कोरेंटाइन पर रहने का सलाह दिया।ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को रोका जा सके।