मोरवा प्रखंड के दो क्वारेंटाइन सेंटर पर आधे दर्जन क्वारेंटाइन लोगों की तबीयत खराब हो गई । क्वारेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय इंद्रवारा पश्चिमी पर दो - चार लोगों के पेट में दर्द होने व एक छोटे बच्चे को पेट में दर्द , उल्टी पाखाना व बुखार की शिकायत थी । वहीं पचभिण्डा क्वारेंटाइन सेंटर पर मुंबई से आने वाले एक क्वारंटाइन को काफी खांसी होने की शिकायत है । कई अन्य सेंटरों पर भी आधे दर्जन से अधिक क्वारंटाइन लोगों के बीमार होने की सूचना दी गई । सेंटर के संबंधित प्रभारी व्यवस्थापकों द्वारा डॉक्टरों को दी गई । इस संबंध में प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ . आदर्श कुमार ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर से क्वारंटाइन लोगों की तबीयत खराब होने की शिकायत मिलते ही डॉक्टर भेजकर दवा उपलब्ध कराई जा रही है ।