सात सदस्यीय स्वास्थ्य समिति की टीम ने  अवैध रूप से चल रही निजी क्लिनिकों में किया छापेमारी । दलसिंहसराय ।कुणाल गुप्ता जिला अधिकारी दिवेश सेहरा के आदेश पर सोमवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में 7 स्वास्थ्य समिति की टीम ने शहर में अवैध रूप से चल रही निजी क्लिनिकों में किया छापेमारी । टीम ने शहर के विस्कोमान चौक,हॉस्पिटल रोड में स्थित आदर्श हॉस्पिटल ,सर्पदंश एव विषपाण उपचार केन्द्र में छापा मारा ।इसकी खबर लगते ही क्लिनिक में मौजूद डॉ.फरार हो गये ।