बिहार राज्य के जिला जमुई से चंद्रशेखर आज़ाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमुई जिला में भीषण गर्मी में पानी की समस्या से लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ था। मोबाइल वाणी में यह खबर का प्रसारण पंद्रह दिन पहले किया गया था जिसमे भूस्तर तेज़ी से निचे खिसकने और पेयजल समस्या की बात कही गई थी। अलीगंज प्रखंड में दो हज़ार गैलन वाले पानी के टंकी ,जो पिछले कुछ वर्षों से ख़राब पड़ा था ,उसे ग्रामीणों के बार -बार बनाने की मांग की जा रही थी ,लेकिन किसी भी अधिकारीयों ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया। मोबाइल वाणी पर यह खबर चलते ही, पीएसपी विभाग जिलाधिकारी के निर्देश पर अलीगंज प्रखंड के पानी टंकी की समस्या पर त्वरित करवाई की गई।मोबाइल वाणी में खबर के प्रसारण से गरमवासियों को पानी की समस्या से छुटकारा तो मिला ही ,साथ ही उन्हें दिन में दो बार पेय जल की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इससे ग्रामवासियों में ख़ुशी का माहौल है।