बिहार राज्य के मधुबनी जिला से शारदा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मधुबनी जिले के डीएम से बातचीत कर रहीं है। जिसमे डीएम शीर्षत कपिल अशोक जी कहते है कि यह जनता के सेवक है। जनता की आशा,अपेक्षा को पूरा करना इनका कर्तव्य है। जनता की जितनी भी समस्या है,उसे तुरंत सुलझने के लिए यह हमेशा तत्पर रहतें है। साथ ही इन्होनें कहा कि फसल क्षति की राशि सभी अंचलों में दे दी गयी है। बैंक द्वारा सभी खातों में हस्तांतरण नहीं हुआ है,जिसके लिए इन्होने तत्काल कार्यवाई का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा भी इन्हे कई शिकायते मिली है कि जितने भी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी है,उनके द्वारा भी सूचि का सत्यापन नहीं किया गया है। इसके लिए भी प्राथमिकी दर्ज किया गया है। ताकि योग्य लाभुकों को जल्द से जल्द राशि मिल सकें। गुणवत्ता शिक्षा पर इनका कहना है कि शिक्षा विभाग में कार्य चल रहा है,जिला शिक्षा पदाधिकारी उनके डीपीओस भी इसपर ध्यान दे रहे है। इसपर आवश्यक कार्यवाई भी की जाएगी। मेडिकल कॉलेज निर्माण पर इन्होने बताया है कि यह बहुत ही अच्छी पहल है कि मधुबनी जिले में मेडकल कॉलेज बन रहा है। इसमें राज्य सरकार की टीम कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि मोबाइल वाणी पर उठाये जाने वाले सारे शिकायतों की कार्यवाई होगी।