जिला समस्तीपुर प्रखंड बिभूतिपुर से संजय मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बिहार में ग्राम कचहरी में ग्रामीण रक्षा पुलिस दल की नियुक्ती होनी जरुरी है।ग्राम की कोई भी छोटी-बड़ी घटना, उससे सम्बंधित उसकी सही रिपोर्ट ग्रामीण रक्षा पुलिस दल लिखित रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच को देगी ,और पंचायत के सरपंच आगे इसे थाना प्रभारी या न्यायालय तक पहुचायेगी।ग्रामीण रक्षा पुलिस दल होने से ग्राम में विवाद और घटनाएं कम होंगी और लोगो में डर भी कायम होगा।इसके माध्यम से फैसला जल्द होगा और पैरवी के चक्कर में मामले नहीं फंसे रहेंगे।