बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के बैरगाँव से खुशबु कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो एक माह से आधार में सुधार करवाने का प्रयास कर रही है परन्तु सुधार हो नहीं पा रहा है
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान से राम शरद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो दिव्यांग है। उनकी बैशाखी टूट गई है ,आने जाने में समस्या होती है। उन्होंने प्रखंड में बैशाखी के लिए आवेदन दिए पर अब तक मिला नहीं है। उन्हें ट्राईसाइकिल की भी आवश्यकता है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के भदर पंचायत से एक व्यक्ति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से मंचन देवी से बात कर रहे है। मंचन कहती है कि राशन कार्ड और इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल रहा है। दो वर्ष पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन किये थे परन्तु नहीं बनने पर दोबारा दो माह पूर्व आवेदन किये पर अब तक काम नहीं हुआ।
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के भदर पंचायत से एक व्यक्ति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा देवी से बात कर रही है। पुष्पा कहती है कि इनका बीपीएल कार्ड में नाम है लेकिन राशन कार्ड नहीं है। इनका इंदिरा आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के भदर पंचायत से एक व्यक्ति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से संजू देवी से बात कर रहे है। संजू कहती है कि इनको इंदिरा आवास नहीं मिला है।इनका बीपीएल कार्ड में नाम है। राशन कार्ड में बच्चों का नाम नहीं जुड़ा है। आवेदन कर प्रयास किये लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के भदर पंचायत से एक व्यक्ति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम देवी से बात कर रहे है। पूनम कहती है कि प्रखंड में राशन कार्ड के लिए एक वर्ष पहले उन्होंने आवेदन किया था लेकिन अब तक नहीं बना। इस प्रक्रिया में पैसे भी लगे
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के भदर पंचायत से एक व्यक्ति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से संजू देवी से बात कर रहे है। संजू कहती है कि इनको इंदिरा आवास नहीं मिला है। इनके ससुर को मिला था लेकिन इनको नहीं मिला। इनका बीपीएल कार्ड में नाम है। प्रखंड में राशन कार्ड के लिए आवेदन देने गए लेकिन कोई बनाया नहीं
बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के हरिनगर पंचायत से हर्षित कुमार पासवान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके क्षेत्र में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। सड़क से आवागमन करने में दिक्कत होती है। बारिश होने पर कठिनाइयां बढ़ जाती है। इसके लिए शिकायत भी की गई लेकिन जाँच करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई