बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के हरिनगर पंचायत से एक महिला की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये बताती है कि इन्हे राशन का लाभ मिलता है परन्तु इन्हे शौचालय का लाभ नहीं मिला है।

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के हरिनगर पंचायत से एक महिला की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा देवी से हुई। पूजा बताती है कि सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है। आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और राशन कार्ड भी नहीं बना है

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के औरहि पंचायत से हमारी श्रोता की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से गुलनाध खातून से हुई। गुलनाध कहती है कि उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल रहा है और शौचालय का भी पैसा नहीं मिला है

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के औरहि पंचायत से हमारी श्रोता की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद शेखु से हुई। मोहम्मद शेखु कहते है कि उन्हें इंदिरा आवास और शौचालय का लाभ मिला है

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के औरहि पंचायत से हमारी श्रोता की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से वैसुल खातून से हुई। वैसुल कहती है कि उन्हें अब तक इंदिरा आवास के लिए एक ही क़िस्त मिला है

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के हरिनगर पंचायत के चातर ग्राम से अभिशेख की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई। ये बताते है कि ग्राम में लगभग 10 विकलांग है जिन्हे पेंशन तो मिल रहा है लेकिन इन्हे साइकिल नहीं मिला। शिविर लगा था परन्तु उन्हें मिल नहीं पाया। प्रखंड में कहा गया कि जितना आया था उतना मिल चूका है अब बाद में आएगा तो बाकि लोगों को मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत टंकी लग गई लेकिन टूटने पर उसकी मरम्मत नहीं हो पाती है। सही से लाभ नहीं मिल पा रहा है

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के हरिनगर पंचायत के चातर ग्राम से अभिशेख की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेश कुमार से हुई। नरेश बताते है कि ग्राम में सरकारी स्कूल है जहाँ अब तक स्कूल जाने तक के लिए सड़क नहीं बना है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जब क्षेत्र में बाढ़ आता है तो स्कूल तीन महीना बंद रहता है साथ ही अन्य क्षेत्र में जलजमाव हो जाता है की आवागमन में बाधा आती है। सड़क को ऊँचा रहना चाहिए जिससे सड़क पर पानी न भरे। साथ ही किसानों के लिए सिंचाई की भी व्यवस्था होनी चाहिए

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान प्रखंड के हरिनगर पंचायत के चातर ग्राम से नरेश कुमार,दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम में सरकारी स्कूल है जहाँ अब तक स्कूल जाने तक के लिए सड़क नहीं बना है। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जब क्षेत्र में बाढ़ आता है तो स्कूल तीन महीना बंद रहता है साथ ही अन्य क्षेत्र में जलजमाव हो जाता है की आवागमन में बाधा आती है। सड़क को ऊँचा रहना चाहिए जिससे सड़क पर पानी न भरे। साथ ही पानी निकासी की भी व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही किसानों के लिए सिंचाई की भी व्यवस्था होनी चाहिए

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला कुशेश्वर स्थान प्रखंड के औराही पंचायत के औराही ग्राम से अभिषेक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला चांदनी कुमारी से हुई। चांदनी बताती है कि उनका बचपन में ही विकलांग सर्टिफिकेट बन गया था। लेकिन आवेदन देने के बाद और कई बार बीडीओ के वार्तालाप करने बाद भी पेंशन नहीं बन पाया है

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला कुशेश्वर स्थान प्रखंड के हरिबागार पंचायत के औराही ग्राम से अभिषेक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला शांति से हुई। शांति बताती है कि जमीन में हिस्सा है पर अमिन के आने पर भी बंटवारा नहीं हुआ। जिस कारण घर बनने में समस्या हो रही है