21 फरवरी को पीजी बॉटनी विभाग में होगा मुख्य समारोह, जबकि 20 फरवरी को पीजी संस्कृत विभाग में होंगे क्विज एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताएं दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में आगामी 21 फरवरी को आयोजित होने वाले "अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह- 2024" की तैयारी के उद्देश्य से मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन की अध्यक्षता में आयोजन समिति की विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में बैठक हुई, जिसमें हिन्दी के वरीय प्राध्यापक प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो दमन कुमार झा, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो उमेश कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो, उर्दू विभागाध्यक्ष डा गुलाम सरवर, मैथिली के वरीय प्राध्यापक प्रो अशोक कुमार मेहता, संस्कृत के प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया तथा मैथिली के प्राध्यापक डा सुरेश पासवान एवं डा सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग में "अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की प्रासंगिकता" विषय पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिन्दी, मैथिली, संस्कृत तथा उर्दू के एक- एक कवि या कवयित्री अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्य समारोह के कार्यक्रम प्रभारी विश्वविद्यालय पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान होंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर 20 फरवरी को विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में 'क्विज प्रतियोगिता' तथा 'छात्र- छात्राओं का काव्य पाठ प्रतियोगिता' आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता के प्रभारी डा आर एन चौरसिया तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रभारी प्रो उमेश कुमार बनाए गए। काव्य पाठ प्रतियोगिता हिन्दी, मैथिली, संस्कृत तथा उर्दू भाषा में होंगी, जबकि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी भाषा में होगा। काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाषावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि क्विज प्रतियोगिता में समेकित रूप से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र मुख्य समारोह में दिनांक 21 फरवरी को दिया जाएगा। समारोह के संयोजक प्रो ए के बच्चन ने बताया कि मुख्य समारोह के उद्घाटन हेतु कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी से आग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्तीय परामर्श तथा कुलसचिव उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र- छात्राओं के बीच अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर 20 फरवरी, 2024 को क्विज तथा काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित प्राध्यापकों का स्वागत प्रो ए के बच्चन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो दमन कुमार झा ने किया।