झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बड़कागाँव से प्रतिमा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिलडीह पंचायत के सिलडीह गाँव में सड़कों की स्थिति दयनीय है। सड़कों में जगह जगह गड्डे होने से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं व बच्चों को विद्यालय जाने में भी परेशानी होती है। ये ही एक मात्र सड़क है जो आगे चल कर पांच -दस हज़ार की जनसंख्या को फोर लाइन से जुड़ता है। लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है।