झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग से राजकुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, बह्रमबेला गांव की सड़क काफी खराब है, और बारिश के कारण सड़क और भी खराब हो गया है जिस कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है। सड़क में काफी बड़ा गधा है लगभग एक फिट गहरा है ये गधा और इसमें पानी भर जाने के कारण और भी समस्या हो गया है लोगों को