झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से अभिषेक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इचाक से दाढ़ा जाने के 10 किलोमीटर के रास्ते में कई ऐसे खुला कुआँ है ,जो मौत को दावत दे रहा है। सड़क के किनारे दर्जनों कुआँ है जिसका मुंडेरा सड़क के तीन फ़ीट नीचे है। रतनपुर ग्राम के मिडिल स्कूल और पुराने पंचायत भवन के समीप दो कुआँ ऐसा है जिसका मुंडेरा सड़क के तीन फ़ीट नीचे है। बगल स्थित स्कूल ग्राउंड में बच्चे खेल कूद करते है ,पुराने पंचायत भवन में लोगों का जुटान भी होता है। स्कूल के आगे दूसरा कुआँ है ,बजरंगबली मंदिर के दक्षिण में तिरसा ज़र्ज़र कुआँ में बच्चों की मृत्यु भी हुई है ,बावजूद इसके कूप मालिक और ग्रामीण इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। इस तरह कई कुआँ है ,जिसका मुंडेरा सड़क से नीचे है जो दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है