झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम टेक्नारयण प्रसाद कुशवाहा से कहते हैं कि हजारीबग जिले के हिचाक प्रखंड के खुटरा गाँव के वृद्ध महिला लगभग 65 वर्षीय अपने बेटा पुतोह से परेशान हो चुकी है। इसलिए इनके नाम से कॉलोनी भी आया था। कॉलोनी में रहने से इनके बेटा पुतोह माना कर दिया है। इससे झोपड़ी में यह रह रही है और इन लोगों के हरकतों और व्यवहार को देखकर के काफी परेशान हो चुकी है। वो अपने आप को घर त्याग कर के वृद्धा आश्रम में जाने के लिए आ चुकी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।