झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बरकागांव प्रखंड से प्रतिमा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि बरकागांव चौक पर जाम की समस्या बहुत होती है। इससे आवागमन में बहुत समस्या होती है। अगर लोगों को आपातकालीन स्थिति में गंतव्य स्थान में आधा घंटा में पहुँचना है तो उन्हें जाम के कारण दो से तीन घंटा का समय लग जाता है।