झारखण्ड राज्य के हजरीबाग जिला से गीता सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चुचु ब्लॉक आदिवासी गांव है और यहाँ के लोग केवल कृषि पर ही निर्भर है। यहां के किसान केलु मांझी एवम सुनील हांसदा और पूनम बेसरा इन लोग का कहना है कि किसान सामान निधि योजना का जो पैसा मिल रहा है। वो सभी लोगो पैसे प्राप्त नहीं हो रहा है। क्योंकि इनका जो कागजी प्रक्रिया है वो लोग नहीं कर पाते हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।