डी एस ओ ने पीडीएस दुकानदारों के साथ किया बैठक चौपारण मुख्यालय सभागार में डी एस ओ अरविंद कुमार और पीडीएस दुकानदारों के बीच बैठक हुई।तथा बैठक में डी एस ओ अरविंद कुमार ने सभी दुकानों की रिपोर्ट का भौतिक निरिक्षण किया और कहा की पीडीएस दुकानदारों को दिए जाने वाले निर्देशों के पालन में लापरवाही हो रही है। तथा बैठक की अध्यक्छ्ता आपूर्ति पद अधिकारी कारू राम के द्वारा किया गया।