ट्रैक्टर को किया गया जप्त    चौपारण के सुदूरवर्ती क्षेत्र भगर भंडार से एक अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर को वन विभाग ने अवैध लकड़ियोँ के सिलसिले में छापा मार कर जप्त किया। यह ट्रैक्टर बिहार जिला के गया के व्यक्ति के नाम पर है। आरोपी के खिलाफ थाना में एफआईर दर्ज कर के करवाई की जा रही है