इचाक प्रखंड से दाढ़ा पथ होते हुए खेरा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण करने के दौरान किनारे बनी नालियों को भर दिया गया जिस कारण घरों से निकासी होने वाली पानी सड़क पर बह रही है। इस कारण समस्या हो रही है और निवासियों को जल निकासी को लेकर दिक्कते आ रही है