बड़कागाँव राष्ट्रिय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन सोनी की अध्यक्षत में प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण में संगठन व ट्रस्ट के मजबूती को लेकर एक अहम् बैठक की गयी। बैठक का संचालन लोकनाथ राणा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट को मजबूत करने एवं 5 जनवरी को वनभोजन के समारोह आयोजन को लेकर चर्चा किया गया।