झगरबंद गांव स्थित झारखण्ड किसान मज़दूर उत्थान परिषद् ने अनाथ बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया तथा राशन के साथ कम्बल भी उप्ब्लब्धथ कराया। झगरबांद स्थित भालो महतो की मृत्यु आठ साल पूर्व हुई थी और हाल ही में उनकी पत्नी की मृत्यु भी हो गई है। जिसके बाद उनके तीन बच्चे असाहय रह गए थे जिनकी सहायता परिषद् ने की। और कहा की परिषद् इन बच्चों का आर्थिक सहयोग हमेशा करेंगे। परिषद् की तरफ से शरधा रवि, पवन गंजु आदि शामिल रहे
