मुखिया ने स्कूली बच्चों को उप्ब्लब्धथ कराया ड्रेस। बरही के दरियार पुर पंचायत के शिवपुर स्थित मध्य विधालय में अस्थानिये मुखिया मनोज कुमार ने स्कूल ड्रेस, मोज़ा जूता एवं स्वेटर का वितरण किया। मुखिया ने कहा की ये सभी वस्तुएं सरकार बच्चों को निशुल्क देती है और अभिभावकों से अपील किया की बच्चों को साफ़ सुथरे ड्रेस पहना कर रोज़ाना स्कूल भेजें। मौक़ा पर स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्छ विनोद कुमार, सचिन संजू कुमारी शिक्षिका नसीमा परवीन व अन्य शामिल रहे